मध्य प्रदेश भाजपा ने महापौर प्रत्याशी पद के लिए इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव और रतलाम से प्रहलाद पटेल को उम्मीदवार बनाया है। भार्गव का नाम पहले ही तय हो गया था।
उन्होंने बुधवार सुबह अतिरिक्त महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दिया और उसके बाद भाजपा ने औपचारिकता पूरी करते हुए उनका नाम सार्वजनिक कर दिया।
प्रहलाद पटेल का नाम रतलाम से चौंकाने वाला है। अब तक उनके नाम को लेकर किसी तरह की सुगबुगाहट नहीं दिख रही थी। कांग्रेस ने रतलाम में अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
ग्वालियर से भाजपा का प्रत्याशी कौन होगा, यह अब तक तय नहीं हो सका है। सुमन शर्मा के नाम पर मुहर लगने की खबरें आ रही थी, लेकिन पार्टी ने औपचारिक घोषणा न करते हुए साफ कर दिया कि रात तक कोई चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है।
ग्वालियर में इससे पहले समीक्षा गुप्ता से लेकर माया सिंह तक के नाम सामने आ चुके हैं। बताया जाता है कि नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर स्थानीय नेताओं तक में महापौर प्रत्याशी के तौर पर किसी नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। इस वजह से अब तक ग्वालियर का फैसला नहीं हुआ है।