उज्जैन। इटारसी में हुई लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 के वार्षिक सम्मेलन में उज्जैन के डॉ. अजय गुप्ता को वर्ष 2022-23 के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के दायित्व का निर्वाह करते हुए डॉ. गुप्ता 120 लायंस क्लब के प्रशासनिक एवं सेवा गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। 17 जुलाई को डॉ. गुप्ता एवं उनकी कार्यकारिणी को कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा।