भाई ने की शिनाख्त, कर्ज से था परेशान, सुसाईड नोट हुआ बरामद…
उज्जैन। मार्केटिंग का काम करने वाले युवक का शव चिंतामण ब्रिज के पास से महाकाल पुलिस ने बरामद कर शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया और शिनाख्त कराई।
ललित पिता अशोक मेहता 43 वर्ष निवासी ढांचा भवन मार्केटिंग का काम करता था। उसका शव महाकाल पुलिस ने सुबह चिंतामण ब्रिज के पास से बरामद किया। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मृतक के भाई प्रवीण ने अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त की और पुलिस को बताया कि ललित कल सुबह खाने के बाद घर से निकला था।
उसकी मृत्यु किन कारणों से हुई इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद होगा। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में एक लाख रुपये से अधिक का कर्ज होने की बात लिखी है। परिजनों के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। ललित का एक बेटा है और वह चाय पत्ती की मार्केटिंग करता था लेकिन पिछले कुछ दिनों से काम छोड़ दिया था। कर्ज को लेकर ललित पिछले कई दिनों से परेशान था। संभवत: इसी कारण उसने आत्महत्या की।