शिप्रा नदी बड़े पुल से चार फीट नीचे बह रही,जनजीवन प्रभावित, घाट के सभी मंदिर जलमग्न

अनवरत बारिश… शिप्रा बड़े पुल से चार फीट नीचे बह रही, 24 घंटे में साढ़े पांच इंच बारिश

कानीपुरा-तराना मार्ग बंद, ट्रैफिक डायवर्ट किया

पिछले 48 घंटों की बारिश से जनजीवन प्रभावित, घाट के सभी मंदिर जलमग्न

नागदा में भी चंबल नदीं उफान पर…

उज्जैन।सावन के बाद भादौ मास में भी जोरदार बारिश हो रही है। रविवार से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार सुबह तक जारी रहा। इस बीच कभी तेज और धीमी रफ्तार से पानी बरसता रहा। पिछले 48 घंटों की बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कानीपुरा-तराना मार्ग आज सुबह बंद कर ट्रैफिक को लक्ष्मीपुरा की ओर डायवर्ट किया गया। शिप्रा का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। पानी बड़े पुल से चार फीट नीचे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

बंगाल की खाड़ी सक्रिय हुए सिस्टम से रविवार से ही बारिश हो रही हैं। रातभर में 111 मिमी (4.5 इंच) बारिश दर्ज की गई जबकि पिछले 24 घंटे में पांच इंच से अधिक बारिश हुई। शहर में अब तक कुल 32.5 वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिले की सभी तहसीलों में दो दिन से बारिश हो रही है। इस सीजन में जिले में सर्वाधिक बारिश नागदा तहसील में दर्ज की गई है।

advertisement

अत्यधिक बारिश के कारण प्रशासन ने मंगलवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। कई जगह नदी नाले उफान पर है। शिप्रा नदी का जल स्तर भी सोमवार से ही बढ़ रहा है। छोटा पुल शाम से ही डूबा हुआ है और बडऩगर रोड को जोडऩे वाला बड़े पुल से पानी चार फीट नीचे हैं।

advertisement

इधर पुलिस कंट्रोल ने बताया कि आज सुबह कानीपुरा-तराना मार्ग को नाले में पानी बढऩे के बाद बंद कर दिया गया। यहां के टे्रफिक को लक्ष्मीपुरा होकर तराना की ओर डायवर्ट किया है। नागदा में भी दो दिन से चंबल नदी उफान पर हैं।

गंभीर डेम का एक गेट डेढ़ मीटर तक खोला

पीएचई के इंजीनियर राजीव शुक्ला ने बताया कि इंदौर के यशवंत सागर का गेट खोलने और गंभीर डेम के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के कारण पानी की आवक सोमवार से ही बढ़ रही है। आज सुबह डेम का एक गेट डेढ़ मीटर खोलना पड़ा। इससे पहले भी आधा मीटर खोला गया था।

शिप्रा नदी में सोमवार सुबह से ही पानी बढऩा शुरू हो गया था। शाम से ही छोटा पुल डूबा हुआ है। शिप्रा के घाट पर बने मंदिर जलमग्न हो गए हैं। सिंहस्थ द्वार भी आधा पानी से डूबा है। शहर में कई जगह पर जलजमाव हो रहा है। केडी गेट, इंदौर गेट, ढाबा रोड, उपकेश्वर चौराहा, एटलस चौराहा सहित शहर में कई जगह पर पानी भरा है।

Related Articles

close