पुलिस को देखकर अस्पताल में भागा वारंटी डॉक्टर और ड्रेसर ने पकड़ा

अक्षरविश्व लाइव
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। जीआरपी थाने के वारंटी ने सुबह जिला अस्पताल के बाहर आगर रोड़ पर पुलिस को देखा। पुलिसकर्मी सादी वर्दी में थे। उन्होंने बदमाश को आवाज लगाकर रोका लेकिन उसने अस्पताल में दौड़ लगा दी। डॉक्टर व ड्रेसर ने बदमाश को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया।
चीना नामक बदमाश जीआरपी का तलाशशुदा वारंटी है। जीआरपी के दो पुलिसकर्मी सुबह उसकी तलाश में जिला अस्पताल के बाहर आगर रोड़ से गुजर रहे थे तभी उन्हें चीना दिखा, पुलिस को देखते ही जिला अस्पताल के गेट से दौड़ लगा दी। वह भागता हुआ अस्पताल के पीछे बहादुरगंज वाले गेट तक पहुंचा।
जवान ने अस्पताल के पिछले गेट पर खड़े डॉ. मेहरबानसिंह चौहान और ड्रेसर राजेश चौहान को आवाज देकर चीना को पकडऩे के लिये कहा। दोनों लोगों ने चीना को पकड़ा और उसे अपने कब्जे में लेकर अस्पताल गेट पर जमीन पर पटककर धुनाई शुरू की। इसी दौरान दूसरा पुलिसकर्मी भी आ गया और दोनों ने चीना की जमकर धुनाई के बाद बाइक पर बैठाकर थाने ले गये।









