उज्जैन जिले की तराना तहसील में दिलदहला देने वाला मामला….

किराना व्यापारी की पत्नी और बेटी ने एक ही पंखे पर फांसी लगाकर दी जान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एक तीन वर्ष की बेटी कमरे में बेसुध मिली, अब वह ठीक
उज्जैन। उज्जैन जिले के तराना में दिलदहालने वाला मामला सामने आया है। यहां देर रात महिला ने अपनी 6 वर्षीय बेटी के साथ पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के देवर को इसकी जानकारी मिली जिसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी गई।
तराना थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल ने बताया कि नाचनबोर चौराहे पर रहने वाली गायत्रीबाई पति सुनील 28 वर्ष और उसकी 6 वर्षीय बेटी हंसिका ने पंखे पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की जबकि उसकी 3 वर्षीय बेटी प्रियांशी कमरे में बेसुध हालत में मिली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को फंदे से उतारकर पीएम के लिये अस्पताल भिजवाया। जबकि प्रियांशी का तराना अस्पताल में चेकअप कराने के बाद उसे चरक अस्पताल उज्जैन रैफर किया गया। जहां प्रियांशी की हालत में सुधार होने के बाद उसे परिजन घर ले गये।
लड़का नहीं होने पर होता था विवाद
पुलिस ने बताया कि सुनील किराना दुकान व डिस्पोजल सामान का होलसेल करता है। रात 8 से 9 बजे के बीच घर में सभी सदस्य मौजूद थे। रात 11 बजे देवर अनिल परमार ने दरवाजा अंदर से बंद देखा। अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो शंका हुई दरवाजा तोडकर कमरे में प्रवेश किया तो गायत्री और हंसिका फंदे पर लटकी मिली। पुलिस को प्रारंभिक जानकारी मिली है कि लड़का नहीं होने के कारण घर में विवाद चल रहा था जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।










