Advertisement

Vikram University ने Sunday को रखी परीक्षा

गलती सामने आने पर बदला कार्यक्रम

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से जारी बीए प्रथम वर्ष के संशोधित परीक्षा टाइम टेबल में एक प्रश्न पत्र रविवार को रख दिया गया। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा विभाग ने सभी परीक्षा केंद्रों के लिए जारी भी कर दिया। गलती सामने आने पर परीक्षा कार्यक्रम फिर बदला गया।

विक्रम विश्वविद्यालय में इस बार वार्षिक पद्धति की परीक्षाएं नई शिक्षा नीति के साथ आयोजित हो रही है। बीए प्रथम वर्ष नियमित और प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए पूर्व में जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार 3 सितंबर को व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत अलग-अलग प्रश्न पत्र आयोजित होना है।

Advertisement

इधर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने 29 अगस्त को संशोधित परीक्षा टाइम टेबल जारी किया। इसमें 3 सितंबर को आयोजित होने वाले बीए प्रथम वर्ष व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत आने वाले प्रश्न पत्रों की परीक्षाएं 11 सितंबर को आयोजित होने की जानकारी दी है। संशोधित टाइम टेबल केंद्रों तक पहुंचते ही शिक्षक और विद्यार्थी आश्चर्य में पड़ गए।

दरअसल 11 सितंबर को रविवार है। खास बात यह है कि परीक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने बिना देखे ही संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की प्रति सभी कॉलेज और केंद्रों पर भी पहुंचा दी। विवि के परीक्षा विभाग द्वारा इस तरह की गलती पहली बार नहीं की गई है। इसके पहले भी परीक्षा कार्यक्रमों में कई तरह की त्रुटी सामने आ चुकी है।

Advertisement

दोबारा परीक्षा कार्यक्रम जारी करने के निर्देश

परीक्षा विभाग की इस चूक विवि प्रशासन को अवगत कराया गया। मामले में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने कहा कि परीक्षा विभाग ने गलती से 11 सितंबर रविवार को परीक्षा आयोजित कराने संबंधी परीक्षा कार्यक्रम जारी करने से भ्रम की स्थिति बनी है। 11 सितंबर रविवार की तिथि को संशोधित कर नई तिथि से परीक्षा कार्यक्रम जारी करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles