महापौर ने हरी झंडी दिखाकर बस को ओंकारेश्वर के लिए रवाना किया
दो ज्योतिर्लिंग की यात्रा 248 रु. में, चार्टर्ड बस से महाकाल से जा सकेंगे ओंकारेश्वर
जानें टाइमिंग से लेकर खर्च तक की पूरी डिटेल
उज्जैन। ओंकारेश्वर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एआईसीटीएसएल की अमृत योजना अंतर्गत चार्टर्ड बस सेवा आज से शुरू की गई। आज सुबह महापौर मुकेश टटवाल ने हरी झंडी दिखाकर बस को ओंकारेश्वर के लिए रवाना किया।
मंदिर प्रशासक गणेशकुमार धाकड़ ने बताया कि बस प्रतिदिन सुबह 7.30 व 9 बजे ओंकारेश्वर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाकालेश्वर के समीप ही उपलब्ध रहेगी।
बस से श्रद्धालु ओंकारेश्वर दर्शन कर रात में उज्जैन वापस आ सकेंगे। इसके लिए श्रद्धाुलओं को उज्जैन से ओंकारेश्वर के लिए 248 रुपए और इंदौर से ओंकारेश्वर के लिए 150 रुपए किराया देना होगा।
इसके अलावा महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को इंतजार न करना पड़े, इसके लिए रोटियां बनाने की मशीन लगाई है। शुक्रवार को अन्नक्षेत्र में महावीर जैन ने एक रोटी मशीन दान में दी है।