3 इंदौरी महिलाओं के साथ 8 के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
उज्जैन।स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक व्यापार करने के मामले में क्राइम बं्राच की टीम ने तीन स्थानों पर दबिश देकर 20 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ के बाद 3 इंदौरी महिलाओं सहित 8 लोगों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पुष्पा मिशन अस्पताल के पास स्थित मुंथई स्पा सेंटर, फ्रीगंज स्थित रिलेक्स स्पा सेंटर, आसम वेलनेस केयर स्पा सेंटर पर क्राइम ब्रांच की टीम ने सीएसपी विनोद मीणा के साथ दबिश देकर कुल 20 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया और माधव नगर थाने लाकर पूछताछ की थी।
स्पा सेंटर से पुलिस ने शराब, सिगरेट के अलावा अन्य वस्तुएं भी जब्त की। माधव नगर पुलिस ने बताया कि मामले में चांदनी राव पति कृष्णा 20 वर्ष निवासी सुदामा नगर इंदौर, दिव्यांश बैरागी पिता विजय बैरागी 23 वर्ष निवासी सखीपुरा इंदौरगेट, आयुष श्रीवास पिता संजय निवासी नीलगंगा चौराहा, आयशा खातून पति अनिल कुमार निवासी जवाहर नगर नानाखेड़ा, किरण पटेल पति साहिल पटेल निवासी नायता मुंडला इंदौर, आकाश शुक्ला पिता दिनेश शुक्ला निवासी लक्ष्मी नगर, गोलू उर्फ दक्ष कीर पिता राजेश निवासी दुर्गा कॉलोनी, मोना पति अर्जुन सिंह चौहान विासी परदेशीपुरा इंदौर के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3, 4, 5 के तहत केस दर्ज किया गया है।
500 से 5000 तक रेट
पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर में शराब, सिगरेट के अलावा अन्य अनैतिक सुविधाएं भी संचालकों द्वारा ग्राहकों को दी जा रही थी। मसाज की आड़ में 500 से 5000 तक के रेट ग्राहकों से वसूले जाते और ग्राहक की डिमांड पूरी की जाती थी। अभी संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जबकि ग्राहकों को जमानत पर छोड़ दिया गया है।