उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते हामूखेड़ी में रहने वाले युवक ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुभम पिता अतुलसिंह तोमर 28 वर्ष निवासी हामूखेड़ी प्रायवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइड पर सुपरवाइजर का काम करता था। शराब पीकर लौटने पर पिता ने आपत्ति जताई।
परिजनों ने बताया कि सुबह उसे फांसी पर लटके देखा। पुलिस ने घर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाया और कमरे की तलाशी ली। पुलिस का कहना है कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उसने किन कारणों के चलते आत्महत्या की इसकी जांच की जा रही है।
कार की टक्कर से पेंटर की मौत
उज्जैन। सायकल से काम पर जा रहे पेंटर को कालापत्थर रोड पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में पेंटर की मौके पर ही मौत हो गई। नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि मांगीलाल पिता रतावा 50 वर्ष निवासी कालापत्थर पेंटर था। दोपहर में वह सायकल से काम पर निकला।
कालापत्थर मेन रोड क्रास करते समय तेज रफ्तार कार ने सायकल में जोरदार टक्कर मारी जिससे मांगीलाल गंभीर रूप से घायल हुआ। लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने पेंटर को मृत घोषित कर दिया।