किशोरी ने स्टेटस डाला और फांसी लगा ली

By AV NEWS

पड़ोसी युवक करता था परेशान चार माह पहले हुई थी सगाई….

उज्जैन। बिछड़ौद में रहने वाली किशोरी ने बीती रात व्हाट्स एप पर स्टेटस डाला और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्टेटस पर उसने पड़ोसी युवक द्वारा परेशान करने की बात लिखी थी।

घट्टिया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।चांदनी पिता रफिक17 वर्ष निवासी बिछड़ौद 10वीं तक पढ़ी थी।

उसके पिता रफिकने बताया कि पड़ोस में रहने वाले प्रतापसिंह नामक युवक द्वारा परेशान करने के कारण उसकी पढ़ाई छुड़वा दी थी।

रात में चांदनी ने परिवार के साथ खाना खाया और सभी लोग सो गये। रात 1 बजे मां जायदा बी पानी पीने नींद से जागी और किचन में गई जहां उसने चांदनी को फांसी पर लटका देखा।

चांदनी ने दुपट्टे से फांसी लगाई थी। परिजन उसे तराना अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टर ने चांदनी को मृत घोषित किया तो परिजन उसे जिला अस्पताल ले आये।

सूचना मिलने पर घट्टिया पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पीएम कराया। रफिक ने बताया कि चार माह पहले बेटी की सांवेर में सगाई की थी। उनके तीन बच्चे हैं। वह स्वयं बस कंडक्टर हैं।

Share This Article