पौधे लगाकर लिया संरक्षण का संकल्प

उज्जैन। कर्म सेवा धर्म सेवा परिवार द्वारा कानीपुरा रोड पर गिरराज रतन कालोनी स्थित उद्यान में पौधारोपण किया गया। औषधीय, फलदार, छायादार पौधों को रौंपने के साथ ही पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। संस्था अध्यक्ष दर्शन ठाकुर ने बताया कि पीपल, नीम, बरगद, जामुन, इमली, शमी, बिलपत्र, पेल्टाफॉर्म, गुलर, करंज व एक सप्तरणी (बरगद, पीपल, नीम, शमी, पलाश, हरश्रृंगार व बिलपत्र का संगम) आदि औषधीय, फलदार, छायादार व धार्मिक महत्व वाले 75 पौधे लगाए गए। राहुल ठाकुर, चैतन्यप्रताप ठाकुर व निलेश को पौधों में निरंतर जल डालने व संरक्षण का संकल्प करवाया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अभियान… निर्झर संस्था ने नानाखेड़ा में किया पौधों का वितरण
उज्जैन। साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था निर्झर द्वारा पौधा लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान अंतर्गत नानाखेड़ा क्षेत्र में पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉ. राजेश ठाकुर निर्झर ने की। डॉ. ठाकुर ने कहा कि पौधारोपण करना उनका पालन करना वितरण करना परम पुनीत कार्य है। नारायण गंधवानी, दीपा मिश्रा, एमएल तोमर का सम्मान किया गया। डॉ. अमित नागौरी, शिवदानसिंह सांवरे, हनीसिंह, सुनील वर्मा, दिलीप चावड़ा, महेशसिंह चौहान, ऐश्वर्या ठाकुर, आशुतोष सूर्यवंशी, राकेश उपाध्याय, रूद्रप्रतापसिंह कुंवर उपस्थित थे। जानकारी राजेंद्र श्रीवास्तव ने दी।