सरकारी जमीन पर कालोनी काटकर लाखों में प्लाट बेचे

ठगाए लोगों की रिपोर्ट पर दो के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन।9 वर्ष पहले कानीपुरा रोड स्थित सरकारी जमीन पर कालोनी का बोर्ड लगाकर दो लोगों ने प्लाट काटकर लाखों रूपयों में लोगों को बेच दिये। रजिस्ट्री नहीं होने पर लोगों ने चिमनगंज थाने में शिकायत की जिसकी जांच के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि सीमा श्रीवास पिता प्रेमराज निवासी राजीव नगर ने वर्ष 2013 में पन्ना परमार पिता कन्हैयालाल परमार निवासी गौतम मार्ग और अतीकुर्रेहमान पिता अजीजुर्रेहमान निवासी कमरी र्गा से शालीमार सिटी कानीपुरा रोड एहमद नगर के पास कालोनी में 1 लाख 80 हजार रूपये में प्लाट का सौदा किया था।
40-40 हजार रूपये किश्तों में पूरे रूपये देने के बाद सीमा श्रीवास ने कालोनाइजर से रजिस्ट्री कराने की बात कही लेकिन वह टालता रहा।
बाद में सीमा श्रीवास को मीडिया के माध्यम से पता चला कि शालीमार कालोनी सिंहस्थ क्षेत्र की भूमि पर काटी गई थी जिसे प्रशासन ने अवैध घोषित कर दिया है। सीमा ने कालोनाइजर से रूपये वापस मांगे लेकिन वह भी नहीं दिये। उसने थाने पहुंचकर पन्ना परमार और अतीकुर्रेहमान के खिलाफ केस दर्ज कराया और पुलिस को बताया कि उक्त लोगों ने परिचित गणेशचंद्र शर्मा सहित अन्य के साथ भी लाखों रूपये लेकर धोखाधड़ी की है।









