पहली बार डीजीपी ने उज्जैन पुलिस लाइन में किया शस्त्र पूजन, कद्दू काटकर एसएलआर से हर्ष फायर
उज्जैन। शहर के इतिहास में पहली बार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने पुलिस लाइन में पहुंचकर विजया दशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन किया।
इस अवसर पर आईजी, संभागायुक्त सहित पुलिस प्रशासन के अफसर मौजूद रहे। डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना परंपरागत रूप से विजयादशमी के अवसर पर होने वाली पुलिस की शस्त्र पूजन कार्यक्रम में सुबह सम्मिलित हुए।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डीजीपी ने पूजन हवन विधि सम्पन्न की और माता कालका के चित्र के सामने कद्दू काटकर अर्पित किया। पूजन विधि पूरी होने के बाद डीजीपी ने एसएलआर से हर्ष फायर भी किया। डीजीपी ने पुलिस वाहन, घुड़सवार दल का निरीक्षण भी किया।
तैयारियों का लिया जायजा: 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उज्जैन आगमन होगा। प्रधानमंत्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन, महाकाल लोक का उद्घाटन करने के बाद आमसभा को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले डीजीपी सक्सेना आज उज्जैन पहुंचे। पुलिस के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद वे महाकाल लोक का निरीक्षण करने जाएंगे।