Karwa Chauth को अपने पार्टनर के लिए इस तरह बनाएं Special

By AV NEWS

करवा चौथ सुहागन महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण पर्व है। इसदिन सभी सुहागनें अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए निर्जला उपवास करती हैं। इस बार यह व्रत 13 अक्टूबर, 2022 को है। सुहागनों के अलावा अच्छे वर को पाने की इच्छा से कुवारी लड़कियां भी यह व्रत करती हैं।

करवा चौथ पर सुहागनों को नए कपड़े पहनने, श्रृंगार करने, शॉपिंग करने और मेहंदी काग्वाने का बहुत शौक होता है। लेकिन इस पर्व पर सजने-संवरने के अलावा उन्हें एक और बात का बेहद शौक होता है और वह है कि उनके पति इसदिन उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दें। उनसे प्यार से पेश आएं और उनके लिए कुछ अलग करें

अगर आपकी पत्नी यह व्रत कर रही है और आप उसकी खुशी के लिए कुछ करना चाहते हैं तो तो अपनाएं ये टिप्स

1. करवा चौथ पर व्रत कर रही पत्नी को खुश करने के लिए अगर पति भी साथ मिलकर व्रत करे, तो ऐसे पति से बेहद खुश हो जाती है पत्नियां

2. इसदिन व्रत रहते हुए भी पत्नियां घर का काम करती हैं, ऐसे में पति उनकी कुछ मदद कर दे तो उन्हें दिल से खुशी मिलती है

3. और भी अच्छा होगा अगर आप किचन में भी खाना बनाने में उनकी मदद करें

4. घर पर ही उनके लिए ‘स्पा’ का इंतजाम करें। भूख से होने वाली उनकी थकान स्पा के जरिए कुछ कम हो जाएगी

5. उनके साथ बैठकर वक्त बिताएं। बातें करें या उनकी पसंद की फिल्म देखें

6. उन्हें छोटे-छोटे गिफ्ट्स देकर खुश करें। अगर सभी तोहफे उनकी पसंद के होंगे तो और भी अच्छा है

7. उनकी सहेलियों को घर पर इन्वाइट करें और उनके लिए एक पार्टी का अरेंजमेंट करें

8. अगर यह संभव नहीं तो उनके साथ कुछ गेम्स खेलें जैसे कि लूडो, बोर्ड गेम

9. एक दिन के लिए अपने मोबाइल, लैपटॉप से दूरी बना लें और उन्हें पूरा टाइम दें

10. अगर इसदिन के लिए आपका कोई और प्लान बना हुआ था तो उसे तुरंत कैंसिल करें और अपनी पत्नी को यह एहसास दिलाएं कि आपके लिए उनसे इम्पोर्टेन्ट कोई और नहीं है

11. शाम को व्रत खोलते समय पारंपरिक भोजन के अलावा उनकी फेवरिट चीजें आर्डर करें। अपने हाथों से खिलाएं और उन्हें आपकी लाइफ का हिस्सा बनने के लिए ‘थैंक यू’ कहें। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा

Share This Article