कार पलटने से प्रापर्टी ब्रोकर की मौत

उज्जैन। दो दिन पहले खरीदी सेकंडहैंड कार से देर रात उज्जैन आते समय कार पलटने से प्रापर्टी ब्रोकर की मृत्यु हो गई। चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और मामले की जांच शुरू की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
राहुल पिता हरिसिंह राठौर 30 वर्ष निवासी उण्डासा प्रापर्टी का काम करता था। उसके बडे भाई मनोहरसिंह ने बताया कि रात 1 बजे पुलिस ने फोन पर सूचना दी कि राहुल की कार पलटने से उसकी मृत्यु हो गई है।
परिजन पंचक्रोशी मार्ग स्थित घटना स्थल पर पहुंचे। मनोहर सिंह ने बताया कि राहुल ने दो दिन पहले ही सेकंड हैंड कार खरीदी थी। वह अच्छे से कार चलाना नहीं जानता था। उसके दो बच्चे हैं।
पागल बंदर ने काटा महिला की हालत गंभीर
उज्जैन। सुमराखेड़ा क्षेत्र में एक पागल बंदर ने आतंक मचा दिया है। तीन ग्रामीण महिलाओं को घायल कर दिया। इससे ग्रामीण क्षेत्र में दहशत है। सुमराखेड़ा में बंदर ने भगवतीबाई पति माधवराव, सुंदरबाई, रेशमबाई को काट लिया। भगवती बाई की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रैफर किया।










