उज्जैन : महाकाल क्षेत्र के लिये नये थाने का प्रस्ताव

By AV NEWS

प्रस्तावित थाने की सीमा में मंदिर का विस्तारित परिसर, महाकाल लोक रहेगा

उज्जैन। महाकाल महाराज विस्तार योजना के तहत ज्योर्तिंलिंग महाकालेश्वर का परिसर काफी बड़ा हो गया है और आने वाले दिनों में भी इसमें और बदलाव किया जाएगा। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के साथ महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था के लिए अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए अब महाकाल क्षेत्र के लिए नए थाने की दरकार है और पूर्ण क्षमता के लिए नए थाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।

ए क्लास रहेगा थाना

एसएसपी शुक्ला ने बताया कि नये ए क्लास थाने का प्रस्ताव बनाया गया है जिसमें 170 का बल रहेगा। ए क्लास थाने के जवान और अफसर इसकी सीमा में रहेगा कार्य करेंगे।

एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में महाकालेश्वर मंदिर परिसर और क्षेत्र विस्तार का काम जारी है। महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाकर व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। आने वाले समय में देश भर के श्रद्धालुओं की संख्या भी बढेगी।

वर्षभर महाकालेश्वर मंदिर में विभिन्न आयोजन होते हैं इसके अलावा पर्व, त्यौहार और श्रावण मास में निकलने वाली सवारी में भी अतिरिक्त फोर्स तैनात किया जाता है। इन सभी गतिविधियों को देखते हुए एक नये थाने का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है।

यह रहेगी सीमाएं

महाकाल क्षेत्र के लिए प्रस्तावित नए थाने की सीमा में महाकालेश्वर मंदिर, महाकाल लोक, जयसिंहपुरा, गुदरी चौराहा, कोट मोहल्ला से लेकर रामघाट तक का क्षेत्र और महाकाल मंदिर से जुड़ी गतिविधियों का स्थान रहेगा। वर्तमान में जो थाना संचालित हो रहा है उसकी सीमा से उपरोक्त क्षेत्र हटा दिये जाएंगे और पुराना थाना अन्य सीमा क्षेत्रों में पूर्व की तरह काम करता रहेगा।

Share This Article