फिल्म एक्टर मनोज जोशी ने बाबा महाकाल औरफिल्म अभिनेता और टीवी सीरियल अशोका में चाणक्य की भूमिका अदा करने वाले मनोज जोशी गुरुवार को उज्जैन पहुंचे, मनोज जोशी अपने परिवार संग बाबा महाकाल की नगरी में पहुंचे और मंगलनाथ मंदिर में भात पूजन अनुष्ठान करवाया. जिसके बाद मनोज जोशी बाबा महाकालेश्वर, भैरव बाबा के दर्शन सहित तमाम तीर्थ स्थल आशीर्वाद लेने पहुंचे.
मंगलनाथ मंदिर में गुरुवार को फिल्म अभिनेता मनोज जोशी ने परिवार संग मंगल दोष के लिए पूजन अनुष्ठान किया. मंगलनाथ मंदिर के महंत अक्षय भारती ने बताया कि, विश्व प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में मंगल दोष के लिए मंत्रों के अनुष्ठान के साथ ही भात पूजा का विधान है. मनोज जोशी को उनके पारिवारिक पंडित या ज्योतिष ने पूजन कराने का विधान बताया, इसीलिए उन्होने मंगलनाथ मंदिर में परिवार के साथ पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया है.
मनोज जोशी ने इन फिल्मों और सीरियल में काम किया
चाणक्य, एक महल हो सपनों का, दिल, कभी सौतन कभी सहेली, चक्रवर्ती अशोक सम्राट जैसे टीवी नाटक में भी अभिनय किया है। सिनेमा जगत में इन्होंने अपनी शुरुआत फ़िल्म सरफ़रोश से की। इसके बाद हंगामा, हलचल, धूम, भागमभाग, चुप-चुप के, भूल-भुलैया और बिल्लू बार्बर जैसी कई फ़िल्मों में इन्होंने अपना अभिनय किया है।