अगले सत्र से कक्षा 10वीं में गणित के होंगे दो पेपर

By AV NEWS

फार्म भरते समय चुनना होगा विकल्प बेसिक व स्टैंडर्ड

उज्जैन। अगर किसी विद्यार्थी को गणित विषय से डर लगता है तो उसे अगले सत्र से दो विकल्प में से किसी एक को चुनने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को फार्म भरते समय गणित के दो प्रश्न-पत्रों में से किसी एक को चुनना होगा। तभी वे परीक्षा दे सकेंगे।

बता दें कि यह नियम सीबीएसई में पिछले साल से लागू कर दिया गया है। वर्तमान में मप्र बोर्ड में गणित की परीक्षा स्टैंडर्ड लेवल पर होती है। इस कारण हर साल गणित विषय में अधिक विद्यार्थी फेल होते हैं, वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 10वीं व 12वीं में के मूल्यांकन में भी कई बदलाव किए जा रहे हैं। बदलाव के बाद 10वीं में 75 अंक का सैद्धांतिक पेपर होगा और 25 अंक सीसीएलई आधारित मूल्यांकन पर मिलेंगे।

इस बार तिमाही-छमाही से पांच अंक जुडेंगे
इस बार 10वीं में तिमाही व छमाही परीक्षा से पांच-पांच अंक जोड़े जाएंगे। ये अंक स्कूल द्वारा भेजे जाएंगे। इसके अलावा इस बार प्रश्नों का स्तर तीन प्रकार का होगा। इसमें 40 प्रतिशत सरल, 45 प्रतिशत सामान्य और 15 प्रतिशत कठिन प्रश्न होंगे।

Share This Article