पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ का हुआ एलान

By AV NEWS

पाकिस्तान को अपना नया आर्मी चीफ मिल गया है. जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान के नए सेना अध्यक्ष होंगे. पीएम शहबाज शरीफ ने उनके नाम का एलान किया.

पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ की रेस में कई बड़े नाम शामिल थे. जिसके बाद जनरल मुनीर को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. जनरल मुनीर को खुफिया एजेंसी आईएसआई का एक बदनाम नाम माना जाता है. मुनीर जनरल बाजवा की जगह लेंगे.

कौन हैं जनरल असीम मुनीर

ले. जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. पाकिस्तान के आर्मी चीफ बाजवा के रिटायरमेंट के वक्त लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर सबसे सीनियर अधिकारी होंगे. चूंकि सेना के दोनों बड़े पोस्ट के लिए नवंबर से पहले ही रिकमंडेशन भेजनी हैं, ऐसे में बाजवा पर निर्भर करता है कि वह उन नामों में जनरल मुनीर का नाम शामिल करते हैं या नहीं

मुनीर 2017 में डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस रह चुके हैं. साल 2018 में 8 महीने के लिए ISI चीफ रह चुके हैं. इस दौरान उनके कई ऐसे किस्से सामने आए, जिनकी वजह से उन्हें आईएसआई का एक बदनाम अफसर माना जाता था.

Share This Article