Advertisement

दादी ने फटकार लगाकर कहा… मर जाओ, पोती ने दे दी अपनी जान

दादी ने फटकार लगाकर कहा…मर जाओ, पोती ने दे दी अपनी जान

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। 17 वर्षीय किशोरी की जहर खाने से मौत हो गई। किशोरी और उसकी मां दादी के पास अपने हिस्से की जमीन मांगने गई थी। दादी की फटकार के बाद जहर खा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

झारड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रलायता पीर की रहनेवाली उर्मिला पिता शंकरसिंह सोलंकी 17 वर्ष ने गुरुवार को जहर खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामा ईश्वरसिंह ने बताया कि उर्मिला के पिता की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो गई।

Advertisement

मां-बेटी अलग रहते हैं। इस बीच उर्मिला की दादी ने जमीन का बंटवारा किया जिसमें अन्य पुत्रों को जमीन दी लेकिन उर्मिला की मां को हिस्सा नहीं दिया।

कल मां-बेटी दादी के पास अपने हिस्से की जमीन मांगने गई थी। इसी दौरान बहस हुई। उर्मिला ने कहा कि क्या हम मर जाए। दादी ने भी फटकार लगाई और धक्का देते हुए कहा कि मेरे लिए तो तुम मर गए, खालो जहर। इसके बाद उर्मिला घर आई और जहर खा लिया।

Advertisement

अस्पताल में उपचारत ड्रायवर की रात में मौत

उज्जैन। अभिभाषक के वहां ड्रायवरी करने वाले एक वृद्ध की मौत हो गई है। ड्रायवर को तीन दिन पहले पेट दर्द हुआ तो उसे वकील ने जिला चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया और कोर्ट के काम से जबलपुर चला गया। इस बीच अस्पताल में उपचारत ड्रायवर की बीती रात मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम छगन बोराट 60 वर्ष निवासी ग्राम जीवनखेड़ी हैं।

लगातार तापमान में गिरावट पारा 10.2 डिग्री पर पहुंचा

उज्जैन। नवंबर माह के आखिरी दिनों में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। बीती रात भी सर्द रही। इस दौरान तापमान 10 डिग्री के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में शीतलहर चलने की संभावना है। इससे तापमान में और गिरावट आ सकती हैं।

जीवाजी वेधशाला के अनुसार गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान स्थिर रहा और यह 28.5 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में 4किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलती रही। वहींं बीती रात पारा 11.0 डिग्री से लुढ़ककर 10.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। 24 घंटे में तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट आई। इस सीजन में यह सबसे कम तापमान रहा। धूप में भी तेजी कम हो गई है। सूरज ढलने के बाद सर्दी का असर और बढ़ जाता है।

Related Articles