अब घर बैठे बुक कर सकेंगे महाकाल दर्शन की टिकट

यदि आप भी उज्जैन महाकाल दर्शन की ख्वाहिश रखते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। आप घर बैठे अपनी टिकट बुक कर सकेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
महाकाल शीघ्र दर्शन के लिए 250 रुपए की टिकट को रविवार से ऑनलाइन कर दिया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को लम्बी कतारों से जहां मुक्ति मिलेगी तो वहीं अपनी इच्छानुसार टिकट जब चाहें तब बुक कर सकते हैं।
मंदिर प्रशासन ने बैठक में भक्तों को ऑनलाइन 250 रुपए टिकट उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया। जिसके लिए श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर की वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकेंगे।
इस दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने पर टिकट की प्रिंट कॉपी ले जानी होगी, जिसे स्कैन करने के बाद मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा। जो श्रद्धालु ऑनलाइन टिकट का प्रिंटआउट नहीं ला सकेंगे, उनके लिए मंदिर के प्रोटोकाल कार्यालय पर प्रिंटआउट की सुविधा दी गई है।









