Advertisement

बकाया बिजली बिल पर सख्ती, बाइक जब्त कर 24 उपभोक्ताओं को किया पैदल

वर्ष 2022 में बकाया बिजली बिल पर सख्ती, 165 लाख वसूले, घरेलू उपकरण भी कुर्क

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कंपनी ने बाइक जब्त कर 24 उपभोक्ताओं को किया पैदल

उज्जैन। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए शहर के 24 उपभोक्ताओं को पैदल कर दिया है, वहीं 132 उपभोक्ताओं के घरेलू उपकरण जब्त किए गए है।

Advertisement

बता दें कि वर्ष 2022 में विद्युत वितरण कंपनी पश्चिम शहर संंभाग ने बकाया राशि वसूल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। इसी क्रम में 1713 बकायादारों को कुर्की वारंट जारी किए गए थे। इसमें से 518 उपभोक्ताओं से 123 लाख रुपए की वसूली भी की जा चुकी है।

कंपनी के कार्यपालन यंत्री राजेश हारोड़ ने बताया कि बीते दो माह से चल रही कार्रवाई के दौरान 132 बकायादारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई। इसमें 14 नग फ्रीज, 23 टीवी, 8 सोफा सेंट, 24 बाइक, 22 वाशिंग मशीनें, 17 कूलर और 43 अन्य घरेलू उपकरण जब्त किए गए थे। कुर्क की गई सामानों की अनुमानित लागत 65 लाख रुपए है।

Advertisement

इधर कंपनी के नियमानुसार यदि कोई बकायादार उपभोक्ताओं अपना बकाया बिजली बिल जमा कर देता है तो कंपनी उसकी जब्त सामग्री को वापस लौटा देती है। इसके लिए उपभोक्ता मय दस्तावेजों के साथ पदेन तहसीलदार कार्यालय में प्रस्तुत हो सकता है।

वर्ष-2022 में बकाया वसूली का लेखा-जोखा

  • बकाया राशि पर प्रकरण दर्ज- 1865, राशि 645 लाख
  • कुर्की वारंट जारी किए- 1713, राशि 589 लाख
  • वारंट के विरुद्ध वसूली-518, राशि 123 लाख
  • कुर्की की कार्रवाई- 132, राशि 65 लाख
  • कुर्क सामग्री- फ्रीज-14, टीवी-23, सौफासेट-8, मोटर साइकिल-24, वाशिंग मशीन-22, कूलर-17, अन्य उपकरण 43
  • कुर्की जब्ती के विरुद्ध कुल वसूली- 165 लाख रु.

कार्रवाई लगातार जारी रहेगी: विद्युत कंपनी के पश्चिम शहर संभाग के बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। लिहाजा उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे कार्रवाई से बचने के लिए बकाया राशि का भुगतान करें।
राजेश हारोड़, कार्यपालन यंत्री विद्युत कंपनी उज्जैन

Related Articles