Advertisement

सोमवार शाम 79 संदिग्धों को पकड़ा, मंगलवार सुबह चोरी की 20 घटना

महाकाल की सवारी में सक्रिय बदमाशों को पकडऩे के लिए सादे वस्त्रों में थी पुलिस

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सोमवार शाम 79 संदिग्धों को पकड़ा, मंगलवार सुबह चोरी की 20 घटना

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महाकालेश्वर मंदिर से रामघाट तक सक्रिय चोर गिरोह को पकडऩे के लिए सोमवार को पुलिस आम आदमी बनकर महाकाल की चौथी सवारी में शामिल हुई। दोपहर 2 बजे से लेकर रात 12 बजे तक सिविल में ड्यूटी करते हुए पुलिस ने पुराने शहर से 79 संदिग्ध और तीन इनामी चोर पकडाएं हैं।

Advertisement

एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में चोरों की धरपकड़ के बाद भी महाकाल क्षेत्र और रामघाट पर सुबह 6 बजे से लेकर 9:30 बजे तक 20 से ज्यादा चोरी की वारदातें हो गई। रामघाट पर पुलिस ने चोरी करते बदमाशों को रंगेहाथों पकड़ा और हाथों हाथ दर्शनार्थियों के रुपए और सामान भी लौटाया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में पकड़ाए संदिग्धों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।

महाकाल की सवारी से चोर गिरोह श्रद्धालुओं को भीड़ में निशाना बना रहे थे।पिछली तीनों सवारियों में सवारी मार्ग पर श्रद्धालुओं के गले से चेन और मंगलसूत्र सहित मोबाइल, पर्स और नकदी भी चोरी हुआ। इसी के दृष्टिगत इस बार एसपी सचिन शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर सवारी मार्ग पर पुलिस टीम को आम आदमी बनाकर तैनात किया था। जब आम आदमी बनकर पुलिस कर्मी भीड़ में शामिल हुए तो उनकी नजरों के सामने बदमाश वारदात को अंजाम देते दिखे।

Advertisement

पुलिस ने सवारी में श्रद्धालुओं के पर्स पर हाथ डालते हुए बदमाशों को भीड़ से निकालकर पकड़ा। पुलिस टीम को जब लगा कि पूरा गिरोह सक्रिय है तो रात 12 बजे तक चोरों की धरपकड़ चलती रही। पुलिस ने महाकाल थाना, जीवाजीगंज, नीलगंगा, खाराकुआं और कोतवाली थाना क्षेत्र से कुल मिलाकर 79 संदिग्धों को हिरासत में लिया।

इस सक्रियता से पकड़ाए इनामी आरोपी

पुलिस की इस सक्रियता से चोरी के इनामी बदमाश महाकाल क्षेत्र से पकड़ाए हैं। इनमें सचिन पिता रामप्रसाद पारदी निवासी शकरपुर पर चोरी के मामले में इंदौर पुलिस द्वारा तीन हजार रुपए का इनाम घोषित है। वहीं शंकरपुर का रहने वाला राजपाल पारदी उज्जैन पुलिस का इनामी आरोपी है। राजपाल ने ताजपुर के गैस गोदाम में एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

सफाईकर्मी पुलिस को जमा कराया फोन

रामघाट पर सफाई कर्मी की ड्यूटी करने वाली वर्षा को घाट पर सफाई के दौरान कचरे में पड़ा हुआ एक मोबाइल मिला। इसमें सिम नहीं थी उसने कचरे में से मोबाइल उठाकर पुलिस चौकी पर जमा कराया। पुलिस गुमने पर मिले मोबाइल में इसे स्टोर कर लिया है।

शिकायत दर्ज कराने श्रद्धालु पहुंचे और महाकाल थाने और पुलिस चौकी पर

मंगलवार सुबह 6  बजे से लेकर 9:30 बजे तक रामघाट पर चोरी का शिकार हुए 20 से ज्यादा श्रद्धालु महाकाल थाने पहुंचे। पुलिस ने मोबाइल चोरी और चोरी की कम राशि होने पर सामान गुम होने के आवेदन लिए। कईं श्रद्धालुओं ने कम कीमत के मोबाइल चोरी होने पर गुम होने की शिकायती आवेदन भी नहीं दिया।

ऐसा था नजारा…

पहला दृश्य: सुबह 6:30 बजे उत्तर प्रदेश के रहने वाले अभयराज पिता उमाशंकर सोनी शिप्रा नदी के रामघाट पर स्नान के लिए पहुंचे। अभयराज ने पहले स्नान किया तब उनक ी पत्नी कपड़े का बैग संभालकर घाट पर बैठी थी। वो स्नान कर ऊपर आए तो पत्नी स्नान के लिए नदी में गईं लेकिन नदी में गहरे पानी से उन्हें डर लग रहा था तो अभयराज उनके साथ नदी में उतरे ।

जब वे स्नान कर वापस घाट पर आए तो बैग चोरी हो गया था उनके पर्स में 3200 रुपए और मोबाइल रखा था। थाने पर आकर उन्होंने शिकायत की और एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज करवाने पर उन्हें बाद में इसे लेकर उज्जैन आना पड़ सकता है। इसी चक्कर से बचने के लिए उन्होंने सामान गुम होने का आवेदन भरकर जमा कराया।

28 हजार रुपए चोर से वापस कराएं

दूसरा दृश्य: नागपुर के रहने वाले श्याम सुंदर पांडेय, श्रीचंद्र पांडेय और अनुष त्रिपाठी परिवार के 13 लोगों के साथ उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए आए थे। वे रामघाट पर आरती द्वार के पास सामान रखकर नदी में स्नान कर रहे थे। इस दौरान हेड कांस्टेबल मोहन परमार राउंड लगाने के लिए आए। उन्होंने सामान के पास खड़े संदिग्ध को देखा तो वे भी थोड़ी दूरी पर खड़े हो गए। जैसे ही बदमाश सामान उठाकर भागने लगा तो पुलिस ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। जब पांडेय से उनके सामान चोरी होने का पूछा गया तो उन्हें कुछ जानकारी ही नहीं थी।

पुलिस ने कहा आपका पर्स और मोबाइल देखिए कहां है। जब उन्होंने देखा तो बैग, पर्स और मोबाइल नहीं थे। पुलिस पांडेय चोर और चोरी का शिकार दोनों को थाने लेकर पहुंची। यहां श्यामसुंदर पांडेय का पर्स लौटाया गया। पर्स में 28 हजार रुपए रखे हुए थे। हालांकि उनके साथी अनुष त्रिपाठी के 6  हजार रुपए से भरा पर्स और मोबाइल इन बदमाशों के पास नहीं मिला।

वृद्धा और लड़का चोरी करते पकड़ाए

तीसरा दृश्य: कहारवाड़ी का रहने वाला शंकर सिंह चौहान रामघाट पर महाकाल के कुर्ते और कपड़ों की दुकान लगाता है। सुबह 8:30 बजे उसके पास वृद्ध महिला और एक लड़ा आया। सामान के भाव पूछने लगे। उसे बातों में लगाया और कुछ सामान लेने के लिए उसे दूसरी दुकान पर भेज दिया। इसी दौरान युवक और वृद्धा कपड़े की गठान उठाकर ले जाने लगे। शंकर सिंह आया तो उसने देखा कि वे दोनों चले गए और कपड़े की गठान नहीं है। उसने रास्ते पर नजर दौड़ाई तो दोनों दानीगेट की तरफ जाते हुए दिखे। उसने रोका और चौकी पर पुलिस को घटना बताई। चोरी की आशंका में लोगों ने युवक को पीटा भी। लोग दोनों को थाने लेकर पहुंचे।

Related Articles