कार ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत दो घायल

तेज स्पीड में टर्न कर रही थी कार, बाइक आगे के हिस्से में टकराई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन आगर रोड पर घोसला से आगे तराना फंटे पर कार ने बाइक सवार तीन लोगों को तेज स्पीड में टर्न करते हुए बुरी तरह टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोग घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने बताया तराना फंटे पर कार की टक्कर से बाइक सवार भगवान पिता हरिसिंह उम्र 40 निवासी खोखडिया टोंक की मौत हो गई। ज्ञानसिंह पतिा बाबूलाल और नंदराम पिता भागीरथ घायल है।

घायलों को जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। मृतक भगवान सिंह भैसों का व्यापार करते थे रिश्तेदार चरण सिंह ने बताया कि वे भैसों की खरीदारी के लिए ही निकले थे। पीछे वाली बाइक पर चल रहे थे। तराना फंटे के यहां मोड़ में तेज गति से कार आई। टर्न लेते हुए कार चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बाइक कार के आगे वाले हिस्से में घुस गई। भगवान सिंह बाइक चला रहे थे उनके सिर में गंभीर चोंट लगी। घटना के बाद एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन देरी हो रही थी इसलिए निजी गाड़ी से उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने भगवान सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

advertisement

युवक की संदिग्ध मौत

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलिया हाटा में युवक की संदिग्ध मौत हो गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसआई चिराड़ ने बताया 40 वर्षीय शंकर पिता सिद्धू की मौत हुई है। परिजन उसे मृत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारणों का पता चलेगा। परिजनों ने पुलिस को सिर्फ इतना बताया कि सीने में दर्द हुआ था और मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले जांच में लिया है।

advertisement

Related Articles

close