Advertisement

इंदौर की मेट्रो का पहला इंतजार खत्म, तीन कोच पहुंचे, सितंबर में ट्रायल

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि इंदौर में मेट्रो का सपना साकार होने की दिशा में आज एक और उपलब्धि मिली

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन:इंदौर की बहुप्रतीक्षित मेट्रो ट्रेन के लिए पहला इंतजार खत्म हो गया। मेट्रो के तीन कोच बुधवार देर रात इंदौर लाए गए। गुरुवार सुबह 11 बजे मेट्रो के पहले कोच को ट्रैक पर उतार दिया गया। यहां पहले कोच को 100 मीटर चलाकर देखा गया। उसके बाद दूसरे कोच को लाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि सितंबर में ही इसका ट्रायल करना प्रस्तावित है। सूत्रों के अनुसार यह तारीख 14 सितंबर या उसके बाद की हो सकती है। ट्रेन का ट्रायल रन गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर एरिया के 5.9 किलोमीटर ट्रैक पर होगा। इस रूट पर पांच स्टेशन आएंगे जिनका काम चल रहा है।

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक कोच के कवर अभी नहीं खोले जाएंगे। इससे कोच के डैमेज होने की आशंका है। प्रारंभिक काम करके तीनों कोचों को आपस में जोड़ दिया जाएगा। पूजा के लिए कोच का थोड़ा हिस्सा खोला गया लेकिन पूरी तरह से मेट्रो कोच की दीदार ट्रायल रन के दिन ही हो पाएगा।

Advertisement

सात दिन पहले चले थे

7 दिन पहले कोच गुजरात के सांवली स्थित प्लांट से ट्राले पर भेजे गए थे। मंगलवार रात तक कोच इंदौर से 120 किलोमीटर दूर थे और बुधवार रात तक ये दूरी भी पूरी कर ली गई। फिर इन तीनों कोच को बड़े कंटेनर में 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से लाया गया। कोच 60-60 टन वजनी है। गुरुवार को इन्हें पूजा-पाठ कर सीमेंटेड प्लेटफॉर्म पर उतारा गया, उसके बाद रेलवे ट्रैक पर लाकर खड़ा किया है। कवर पूरी तरह ढांककर रखा गया है। मेट्रो कोच के फ्रंट का कुछ हिस्सा हटाया गया है। इसे पूजा के बाद फिर से कवर दिया जाएगा।

Advertisement

टीसीएस चौराहे तक 5.9 किलोमीटर ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल रन
14 सितंबर को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन संभावित है। गांधी नगर से टीसीएस चौराहे तक 5.9 किलोमीटर ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल रन करना है। इस हिस्से में 5 स्टेशन आएंगे। हर स्टेशन पर 8-8 एस्केलेटर लगना हैं, लेकिन अभी सिर्फ 2 स्टेशन पर 3 एस्केलेटर लगे हैं। एक स्टेशन पर एस्केलेटर का काम जारी है।

गांधी नगर में बने डिपो में यार्ड का काम भी अभी अधूरा है। इसी जगह मेट्रो के कोच रख यहीं से मेट्रो ट्रेन को रैंप तक लाने की प्रक्रिया होगी। मेट्रो कॉरपोरेशन इंदौर भोपाल के डायरेक्टर शोभित टंडन ने कहा कि अभी कोच को पूरी तरह खोलने से उसे देखने वालों की भीड़ जमा हो सकती है। इससे कोच के डैमेज होने के साथ उसकी सुरक्षा के लिए भी खतरा हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि सितंबर के पहले पखवाड़े में मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर नजर आएगी।

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट किया
यार्ड में 25 ट्रेन कोच रखने की क्षमता है। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि इंदौर में मेट्रो का सपना साकार होने की दिशा में आज एक और उपलब्धि मिली है। गांधी नगर डिपो में पहली रोलिंग स्टॉक ट्रेन का आगमन हुआ है। सांसद शंकर लालवानी सहित मेट्रो के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ट्रेन को मेट्रो डिपो में उतारे जाने की प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ किया। इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर माह में प्रस्तावित है। मेट्रो चलने से इंदौर के यातायात में सुधार होने के साथ यात्रियों को एक नई सुविधा मिलेगी। मेट्रो रेल परियोजना इंदौरवासियों सहित पूरे मालवा के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके चलने से इंदौर सहित प्रदेश की अर्थ व्यवस्था में भी मजबूती आएगी।

Related Articles