पत्नी से झगड़े के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक

By AV NEWS

इंदौर में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और उसे समझाने का प्रयास किया।

मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर का है। पुलिस ने माइक के जरिए अनाउंसमैंट कर युवक को नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना। वह टावर पर बैठे बैठे ही मोबाइल पर बात करता रहा और नीचे कूदने की धमकी देता रहा। बाद में उसकी पत्नी और चार साल की बेटी वहां पहुंची तब नीचे उतरा।

आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढा ने बताया कि युवक का नाम नंदराम उर्फ सोनू अहिरवार निवासी मूसाखेड़ी है। उसका पत्नी से विवाद हो गया था जिसके बाद वह सुसाइड करने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा था। वह एक फैक्ट्री चलाता है। टावर पर से भी वह लगातार पत्नी और अपने भाई से फोन पर बात कर रहा था। पुलिस के पहुंचने के कुछ देर के बाद ही उसका भाई और पत्नी चार साल की बेटी को लेकर मौके पर पहुंचे। बच्ची को देखकर युवक खुद ही नीचे उतर आया। दोनों की आजाद नगर थाने में काउंसिलिंग की जा रही है।

Share This Article