Advertisement

महाकाल मंदिर की संपत्ति का जारी होगा श्वेतपत्र!

भक्त निवास में 10 लाख के दान से बनेंगे रूम

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

महाकाल मंदिर की संपत्ति का जारी होगा श्वेतपत्र!

मंदिर में सोने और चांदी के आभूषणों की संपत्ति कितनी, होगा मूल्यांकन

Advertisement

अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन:महाकाल मंदिर में भक्तों द्वारा दान किए गए सोने चांदी के आभूषणों और संपत्ति का रिकॉर्ड तैयार कर श्वेतपत्र जारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। दो हजार से अधिक कमरों के भक्त निवास प्रोजेक्ट में देश के दानदाता 10 लाख रुपए में कमरा बनवा सकेंगे। समिति दानदाताओं के नाम भी भक्तनिवास में प्रदर्शित करेगी।

देश विदेश के अनेक भक्तों द्वारा महाकाल मंदिर में सोने चांदी के आभूषण या छत्र दान दिए जाते हैं। मंदिर प्रबंध समिति ने तय किया है कि इनका मूल्यांकन कराया जाए, जिससे पता चल सके कि मंदिर के खजाने में कितनी राशि का सोना, चांदी है। मूल्यांकन के बाद इनका उपयोग कैसे किया जाए, इस पर भी निर्णय लिया जाएगा।

Advertisement

महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है, जिसमें समिति सदस्य पं. राजेन्द्र शर्मा गुरु, पं. प्रदीप गुरु, पं. राम पुजारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी और वैल्यूअर शामिल रहेंगे। ये निर्णय गुरुवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए। समिति सदस्य राजेन्द्र गुरु ने बताया कि मंदिर की संपत्ति का श्वेतपत्र जारी करने का सुझाव देंगे।

उज्जैन के भक्तों के लिए सप्ताह में एक दिन नि:शुल्क भस्मारती द्वार जल्द शुरू होगा। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के अनुसार एक सप्ताह का समय इसमें लग सकता है। महापौर के प्रस्ताव पर समिति ने यह निर्णय लिया है। मंदिर के शिखर के पास सौ फीट से अधिक ऊंचा त्रिशूल लगाने का प्रस्ताव अभी कुछ दिनों के लिए रोका गया है।

भक्त निवास का अलग बनेगा अकाउंट

मंदिर प्रबंध समिति ने तय किया है कि इंदौर रोड पर प्रस्तावित भक्त निवास के लिए अलग अकाउंट रहेगा। यहां करीब 2500 कमरे श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनाए जाएंगे। एक कमरे के लिए 10 लाख रुपए की राशि दान की जा सकेगी। महापौर ने इसकी पुष्टि करते हुएबताया भक्त निवास को लेकर चर्चा हुई है। दानदाताओं के माध्यम से कमरे बनेंगे।

Related Articles