Advertisement

त्योहार के समय शहर में गड़बड़ाई पानी की सप्लाई

कहीं पानी नहीं पहुंचा, कहीं कम दबाव से प्रदाय

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:अनंत चतुर्दशी सहित विभिन्न त्योहार के समय गुरुवार को शहर में कई जगह पानी की सप्लाई गड़बड़ा गई। अधिकतर जगह कम दबाव से नल चले तो कई जगह पानी नहीं पहुंचा। इस कारण लोग परेशान रहे।

इस बार दो दिनों की तेज बारिश ने पूरे शहर को पानी की चिंता से दूर कर दिया है। गंभीर डेम भी लबालब भरा है। इसके बाद भी गुरुवार को पानी का संकट लोगों को देखना पड़ा। दरअसल, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली की सप्लाई रोकी गई।

Advertisement

गंभीर की उच्च दाब लाइनों पर जरूरी सुधार कार्य के लिए शट -डाउन लिया गया। इस कारण बुधवार दोपहर से शाम तक विद्युत प्रदाय बंद रहा। यह काम पूरा होने के बाद ही बिजली की आपूर्ति बहाल होने के बाद ही गंभीर डेम के पंप चालू कर शहर की टंकियां को भरा जा सका। इससे टंकियां पूरी भरी नहीं जा सकीं। हालांकि पीएचई ने इसकी सूचना जारी कर दी थी, लेकिन गुरुवार को त्योहार होने से परेशानियां ज्यादा रहीं।

बार बार क्यों आ रही दिक्कतें?
शहर में बार बार पानी की सप्लाई में दिक्कतें आ रही हैं। पीएचई के अधिकारियों का कहना है कि फिल्टर प्लांट बहुत पुराना हो चुका है और मेन राइजिंग लाइनें भी पुरानी हो गईं हैं। इस कारण पानी की सप्लाई प्रभावित होती है।

Advertisement

Related Articles