Advertisement

समर्थक कहेंगे तो निर्दलीय लड़ूंगा

बडऩगर में बगावती ‘मुरली’ की धुन के आसार, मोरवाल बोले-

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन कांग्रेस ने दो बार में 229 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए है। दूसरी लिस्ट में प्रदेश के 6 वर्तमान विधायकों के साथ ही बडऩगर से कांग्रेस के विधायक मुरली मोरवाल का टिकट कटा है। इसके बाद बडनगर से बगावती ‘मुरली’ धुन सुनाई देने लगी है। टिकट कटने पर विधायक मोरवाल बोले कार्यकर्ता, समर्थक कहेंगे तो निर्दलीय लड़ूंगा।

 

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 6 विधायक सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह, मुरैना के राकेश मावई, गोहद के मेवाराम जाटव, सेंधवा के ग्यारसीलाल रावत, बडऩगर के मुरली मोरवाल और ब्यावरा से रामचंद्र दांगी का टिकट कटा है। बडऩगर और सुमावली विधायक निर्दलीय चुनाव लडऩे का मन बना रहे हैं।

Advertisement

मुरली मोरवाल ने चर्चा से बताया कि भाजपा मुझे 35-40 करोड़ रुपए और टिकट की गारंटी दे रही थी, लेकिन मैं नहीं बिका, पर मेरी पार्टी ने टिकट काट दिया। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता और मेरे समर्थकों की बैठक बुलाई है। इसमें निर्दलीय चुनाव लडऩे का फैसला हुआ और कार्यकर्ता और मेरे समर्थकों कह दिया तो मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस द्वारा कराए गए सर्वे में मुरली मोरवाल को लेकर रिपोर्ट नकारात्मक रही है।

Advertisement

Related Articles