Advertisement

नामांकन के पहले दिन एक भी आवेदन जमा नहीं

सार्वजनिक अवकाश के दिन को छोड़कर 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र भरे जा सकेंगे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया तो प्रारंभ हो गई,लेकिन उज्जैन जिले की सातों विधानसभा सीट पर पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने आवेदन जमा नहीं किए।

सार्वजनिक अवकाश के दिन को छोड़कर 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्र 22 अक्टूबर रविवार, 24 अक्टूबर दशहरा, 28 अक्टूबर शनिवार और 29 अक्टूबर रविवार के अवकाश के कारण नहीं लिए जाएंगे। आवेदन जमा करने के लिए छह दिन ही मिलेंगे। चार दिन छुट्टी के कारण आवेदन जमा नहीं हो सकेंगे। नाम निर्देशनों की जांच-समीक्षा 31अक्टूबर को होगी। नाम वापस लेने की अन्तिम तिथि गुरूवार 2 नवम्बर रहेगी। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत शनिवार को नामांकन के प्रथम दिवस नागदा-खाचरौद,महिदपुर,तराना, घट्टिया,उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण एवं बडऩगर से किसी भी व्यक्ति या अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया।

Advertisement

संबंधित क्षेत्र में जमा होंगे नामांकन –

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरूषोत्तम ने बताया कि न्यायालय अपर कलेक्टर प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल पर कक्ष क्रमांक-203 में उज्जैन-उत्तर, कक्ष क्रमांक-240 में उज्जैन-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन-पत्र लिये जायेंगे।

Advertisement

इसी तरह घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों से कार्यालय तहसीलदार घट्टिया के न्यायालय के कक्ष में, तराना विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों से न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी के कक्ष क्रमांक-2 में, बडऩगर विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों से न्यायालय कक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों से न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग महिदपुर एवं नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों से कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कक्ष में नाम निर्देशन-पत्र लिये जायेंगे।

Related Articles