फर्जी एडवाइजरी फर्म ने चार करोड़ रुपये ठगे

By AV NEWS

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने फर्जी एडवाइजरी फर्म पर छापा मारा है। पुलिस ने संचालक विकास चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने गिरोह के सदस्यों की मदद से करीब चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

निवेशक अभी तक सेबी में शिकायतें कर रहे थे। कार्रवाई न करने पर पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर को शिकायत की और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, नितिन कमल कुमार जैन निवासी सरकंडा बिलासपुर (छग) की शिकायत पर ग्रोइंग डिजायर मैनेजमेंट एडवाइजरी फर्म पर कार्रवाई की है।

नितिन ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर मार्च 2019 से अक्टूबर 2019 तक अलग-अलग खातों में 16 लाख 45 हजार रुपये जमा करवा लिए।

पुलिस ने बैंक की जानकारी निकाली तो पता चला कि खाता विकास चौहान निवासी अंबिका नगर के नाम से है। जिन नंबरों का उपयोग हुआ वह मिथिलेश तिवारी, मनोज पाटीदार, विकास चौहान के नाम से निकले।

Share This Article