मामा ने भानजे को चाकू मारे

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:महाकाल थाना क्षेत्र स्थित बेगमबाग कॉलोनी में मामा ने भानजे को रविवार रात 12 बजे मकबरे के बाहर चाकू मार दिए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भानजे ने आरोप लगाया है कि मामा उसे स्मेक पाउडर बेचने के लिए मजबूर करता है उसने इस काम को करने से मना किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी और चार साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया मोहसीन पिता मकसूद अली निवासी बेगम बाग पर बदमाशों ने मारपीट की। आरोपी आजाद, फरदीन, सैफान और अरबाज के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

हरसिद्धि की पाल पर भिंड के दर्शनार्थी से मारपीट, केस दर्ज
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:महाकाल थाना क्षेत्र में हरसिद्धि की पाल पर अज्ञात युवक ने भिंड के दर्शनार्थी से मारपीट कर दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया भिंड की तहसील पवई के ग्राम डिडोना में रहने वाले ध्यानगिरी पिता श्यामसुंदर राठौर महाकाल दर्शन और शिप्रा स्नान के लिए आए थे। ध्यानगिरी से किसी अज्ञात आरोपी ने गाली गलौज कर मारपीट की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।








