Advertisement

तो क्या सिंहस्थ मेला कार्यालय में होगी मध्यप्रदेश मंत्रीमंडल की पहली बैठक?

कमिश्नर कार्यालय को शिफ्ट करने का काम युद्ध स्तर पर जारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन प्रदेश सरकार की पहली मंत्रिमंडल बैठक (कैबिनेट) उज्जैन के सिंहस्थ मेला कार्यालय भवन में होने की संभावना है। प्राधिकरण कार्यालय भवन से कमिश्नरी को शिफ्ट करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। सोमवार को नई सरकार के मंत्री शपथ ले रहे हैं। साथ ही पहली कैबिनेट की तैयारी उज्जैन में शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार पहली कैबिनेट कोठी पैलेस के पास सिंहस्थ 2016 में बने मेला प्राधिकरण कार्यालय भवन में आयोजित हो सकती है।

इस भवन में संचालित हो रहे कमिश्नर कार्यालय को ताबड़तोड़ शिफ्ट करने से यह संभावना प्रबल हो गई है। जल्द ही भवन में कैबिनेट मीटिंग के हिसाब से साज सज्जा की जाएगी। फिलहाल कमिश्नरी यानी संभागायुक्त कार्यालय सिंहस्थ मेला कार्यालय भवन से शिफ्ट होकर प्रशासनिक संकुल भवन में शिफ्ट हो रहा, लेकिन अपर आयुक्त यायालय के लिए फिलहाल संकट की स्थिति खड़ी हो गई है।

Advertisement

संकुल में न्यायालय लगाने के अनुकूल बोर्ड की जगह नहीं होने की समस्या सामने आ रही है। कोठी पैलेस के पास प्रशासनिक संकुल भवन की तीसरी मंजिल पर कमिश्नरी को शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए कर्मचारियों का स्टाफ युद्धस्तर पर छुट्टी के दिनों में काम कर रहा है। दरअसल, कमिश्नरी के लिए संकुल भवन में तीसरी मंजिल पर व्यवस्था की गई थी, लेकिन तत्कालीन संभागायुक्त संदीप यादव ने वहां जाने से मना कर दिया था और सिंहस्थ मेला कार्यालय भवन में ही अपने सभी दफ्तर स्थापित कर लिए थे।

कुछ समय पहले ही शासन ने कमिश्नरी को संकुल में निर्धारित जगह शिफ्ट करने का आदेश जारी किया है। सोमवार को क्रिसमस के अवकाश के बाद भी कर्मचारी कार्यालय के फर्नीचर को शिफ्ट करने के काम में लगे रहे। अधिकारियों के अनुसार शिफ्टिंग पूरी तरह से करने में अभी कुछ समय लगेगा। संकुल भवन में नए साल से ही काम रफ्तार के साथ शुरू होने की संभावना है।

Advertisement

सिंहस्थ मेला कार्यालय एक रूम में!
सिंहस्थ 2028 में अब चार साल का फासला बचा है, लेकिन तैयारियों के लिए बना सिंहस्थ मेला प्राधिकरण कार्यालय अब तक एक रूम में ही सिमटा हुआ है। माना जा रहा है कि कैबिनेट मीटिंग में सिंहस्थ के सिलसिले में भी महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।

Related Articles