Advertisement

पारिवारिक विवाद में महिला ने पति और जेठ को गोली मारी

एक की मौके पर, दूसरे की अस्पताल में मौत, महिला ने थाने में सरेंडर किया…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। पारिवारिक विवाद के चलते सुबह महिला ने पति और जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी और स्वयं ने थाने पहुंचकर पिस्टल सहित सरेंडर कर दिया। इंगोरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।

 

टीआई चंद्रिकासिंह यादव ने बताया कि सुबह 10.15 बजे इंगोरिया-उज्जैन मेनरोड़ पर रहने वाली सविता पति राधेश्याम36 वर्ष ने पारिवारिक विवाद के चलते पति राधेश्याम और जेठ धीरज पिता नागूलाल 50 वर्ष निवासी कुमारिया पर पिस्टल से फायरिंग कर दी जिसमें पति राधेश्याम की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि धीरज को गंभीर हालत में उज्जैन रैफर किया गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि राधेश्याम के शव को बडऩगर सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

Advertisement

टीआई यादव ने बताया कि सविता ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सरेंडर किया जिसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक सविता अपने पति व बच्चों के साथ अलग रहती थी जबकि उसके सास ससुर, जेठ सभी परिवार अलग-अलग रहते हैं। सविता की दो बच्चियां हैं।

Advertisement

Related Articles