अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘शैतान’ का टीजर रिलीज

By AV NEWS

अजय देवगन, माधवन और ज्योतिका स्टारर फिल्म ‘शैतान’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। वहीं अजय देवगन ने खुद इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म के टीजर की शुरुआत माधवन के वॉइस ओवर से होती है। वो कहते हैं, ‘कहते हैं कि ये दुनिया पूरी बहरी है.. पर सुनते सब मेरी हैं.. काले से भी काल मैं.. बहकाली का प्याला मैं.. तंत्र से लेकर श्लोक का.. मालिक हूं मैं 9 लोक का..।’ टीजर के अंत में माधवन अपनी शैतानी हंसी से अजय और ज्योतिका को डराते हुए नजर आए।

Share This Article