बच्चे का गुस्सा पल में शांत हो जाएगा… बस आप बिना बोले ये काम करें…

By AV NEWS

किसी भी पैरेंट्स के लिए बच्चे का गुस्सा झेलना आसान नहीं है। खासतौर से दूसरों के सामने या पब्लिक प्लेस पर बच्चे जानबूझकर ज्यादा गुस्सा दिखाते हैं, जहां आपके पास उसे शांत करने के ज्यादा विकल्प नहीं होते। ऐसे में ज्यादातर पैरेंट्स बच्चों को मारने के बजाय बस गुस्सा ही कर पाते हैं। भूल से अगर मार भी दिया, तो बच्चा इस कदर सीन क्रिएट करता है कि तमाशा बन जाता है और आसपास के लोग माता-पिता को ही दोष देते हैं कि वह बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों करते हैं।

चुपचाप रहें
जैसे ही बच्चा टैंट्रम शुरू करता है, 30 सेकंड तक चुपचाप उसके पास जाकर खड़े हो जाएं। इस वक्त आपको कुछ नहीं बोलना है। जल्दबाजी बिल्कुल ना करें, क्योंकि बच्चे का गुस्सा शांत होने में थोड़ा वक्त लगता है।

आई कॉन्टेक्ट बनाएं
इसके बाद उसके सामने बैठ जाएं और प्यार से 30 सेकंड तक उससे आई कॉन्टेक्ट बना कर रखें। इससे बच्चे को लगेगा कि उसे देखा और सुना जा रहा है। वह चुप रहेगा।

कंधे टच करें
अगले 30 सैकंड में अपने दोनों हाथों से उसके कंधों को प्यार से टच करें और उसे यह फील कराएं कि आप उसकी भावनाओं को समझते हैं और उसके साथ हैं।

गले लगाएं
इसके बाद उसे गले लगा लें और अगले 30 सैकंड तक उसे गले लगा कर रखें। ऐसा करने से बच्चे सेफ और कंफर्टेबल फील करते हैं।

Share This Article