Advertisement

सिंहस्थ क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया जाए

टीएल बैठक में सभी विभागों की समीक्षा, समय पर काम पूरा नहीं होने पर बीईओ को शोकाज नोटिस के निर्देश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में टीएल की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्य और गतिविधियों की समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सिंहस्थ क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं हो। इस संबंध में पूर्व की कार्यवाही का पालन सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि सिंहस्थ क्षेत्र में अतिक्रमण करने और कॉलोनी बनाने वाले जिन कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज हुई थी, उन संबंधित थानों में चालान प्रस्तुत करवाया जाए। एक अप्रैल-2024 तक जो युवा मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उन मतदाताओं की सूची के अनुसार नाम जोडऩे की प्रक्रिया में प्रगति न आने पर कलेक्टर ने जिले के समस्त बीईओ को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

Advertisement

कलेक्टर ने बैठक में तहसीलवार 1 अप्रैल 2024 तक की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मतदाताओं के नाम जोडऩे की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में 12वीं में पढऩे वाले कितने नाम जोड़े गए और कितने नाम शेष है, इसकी जानकारी उपलब्ध करावें। कालिदास कन्या महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के प्रथम वर्ष में कितनी सीटें हैं, इसका संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर कलेक्टर ने नाराजगी प्रकट की।

ग्राम स्तर तक जीवंत संपर्क रखें

Advertisement

कलेक्टर ने बैठक में राजस्व महाअभियान की समीक्षा कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए और दिए गए निर्देशों का समय पर पालन करना सुनिश्चित किया जाए। ग्राम स्तर तक जीवंत संपर्क रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे। इस संबंध में उन्होंने एक सप्ताह का और निर्देश देते हुए कहा कि अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए ग्राम स्तर तक संपर्क सूत्र की सूची उन्हें उपलब्ध कराई जाए।

बैठक में अनुरक्षण व्यय की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग के बिल समय पर प्रस्तुत करें और जिन विभागों ने अनुरक्षण व्यय के बिल समय पर प्रस्तुत नहीं करेंगे तो यह माना जाएगा कि उनके द्वारा वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आएगा। बैठक में उद्यम क्रान्ति, पशुपालन, मत्स्य की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि दिए गए लक्ष्य की पूर्ति आचार संहिता के पूर्व करना सुनिश्चित करें। आचार संहिता के पूर्व सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति करने में असफल होने पर संबंधित अधिकारी की वेतन वृद्धि रोकी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के प्रकरणों में ई-केवायसी के प्रकरण लंबित न रहे, यह भी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें।

फ्रीगंज क्षेत्र से अतिक्रमण हटाएं

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बैठक में नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि घंटाघर फ्रीगंज क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण एवं स्थाई रूप से ठेले लगाने वालों पर कार्यवाही करने के पूर्व एक सप्ताह तक अनाउंसमेंट करवायें कि अतिक्रमण न हो और ठेले स्थाई रूप से नहीं खड़े रहेंगे, चलायमान ठेले रहेंगे। इस संबंध में ठेला संघ के पदाधिकारियों से बैठक कर चर्चा की जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि तीन सड़कों का चौड़ीकरण होगा।

इनमें कलेक्टर बंगले के सामने मयूर पार्क वाली रोड, प्रशासनिक संकुल भवन के सामने वाली सड़क तथा कुलपति निवास के सामने वाली रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा। कलेक्टर ने आरटीओ को निर्देश दिए कि पूर्व में सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में लिए गए निर्णयानुसार देवासगेट एवं नानाखेड़ा बस स्टैंड से बसें संचालित होना चाहिये। कलेक्टर इस संबंध में इसी सप्ताह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेंगे। कलेक्टर ने आरटीओ को निर्देश दिए कि विगत दो वर्ष के अंदर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय निकालकर बैठक में प्रस्तुत किए जाएं।

प्रशासनिक संकुल में गंदगी पर जुर्माना

बैठक में कलेक्टर ने प्रशासनिक संकुल भवन में कोई व्यक्ति गंदगी नहीं करे, थूकना मना है। थूकने पर संबंधित से 200 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालय की सीमा तय करें और सीमा तय करने के बाद जिस सीमा में गंदगी होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समयावधि में प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।

बैठक में अंतर्विभागीय समन्वय बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित को निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, एडीएम अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस कवचे, एसडीएम ग्रामीण अर्थ जैन, एलएन गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से एसडीएम, तहसीलदार आदि उपस्थित थे।

Related Articles