टारगेट केवल सोने की चेन, कई जिलों में वारदात कर चुके

By AV NEWS

ज्वेलर्स को निशाना बनाने वाले देवर-भाभी, उत्तरप्रदेश के निवासी है

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पटनी बाजार में डीएस ज्वेलर्स से सोने की तीन चेन चुराने वाले महिला-पुरुष गुना में पुलिस के हाथ लग गए हैं। दोनों के बीच भाभी-देवर का रिश्ता है। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी महिला-पुरुष ने मध्य प्रदेश में अन्य जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। टारगेट पर सोने की चेन ही रहती थी। क्योंकि इनके लिए अन्य आभूषण की तुलना में चेन चुराना आसान रहता था।

पटनी बाजार में डीएस ज्वेलर्स के यहां से शुक्रवार तीन सोने की चेन चुराने वाले देवर-भाभी को गुना पुलिस ने वहां भी एक ज्वेलर्स से चेन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। गुना पुलिस द्वारा इसकी जानकारी उज्जैन पुलिस को दिए जाने के बाद खाराकुआं पुलिस दोनों आरोपियों को उज्जैन लेकर आ गई है। बता दें कि पटनी बाजार निवासी प्रमोद जैन की डीएस ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है। शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे एक महिला व पुरुष बाइक से दुकान पर आए थे। दोनों काफी देर तक अलग-अलग चेन व आभूषण देखते रहे। इसी दौरान मौका पाकर दोनों ने पांच सोने की चेन चुरा ली थी।

उज्जैन के पहले गुना में वारदात

साजिद पुत्र अहमद अली उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश व उसकी भाभी शहनाज बानो पत्नी नसीम बानो ने उज्जैन में चेन चोरी के पहले गुना में वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों ने गुना के सराफा बाजार में शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स में चेन चोरी की वारदात की थी। दोनों एक साथ दुकान में पहुंचे और चेन दिखाने का बोला। इसी बीच पुरुष ने एक चेन महिला के हाथ में दे दी।

फिर उसने अंगूठी दिखाने को बोला। इसी बीच महिला ने चेन अपने पास में रख ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गयी थी। गौतम सोनी ने गुना में प्रकरण दर्ज कराया था। गुना पुलिस ने तकनीकी संसाधनो एवं सायबर के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई। बीनागंज बायपास गुना से प्रकरण के दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस बीच उज्जैन पुलिस ने भी प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को उज्जैन की घटना की जानकारी और सीसीटीवी फुटेज भेजे थे। एक समान घटना होने पर गुना पुलिस ने उज्जैन पुलिस को आरोपियों के गिरफ्तार करने की सूचना दी।

पुलिस को यह पता चला

दोनों आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को कई जानकारी मिली है आरोपी ग्राम धामपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और कई वारदात के बाद अपने गांव भाग जाते थे।

आरोपी उज्जैन में वारदात को अंजाम देने के बाद झाबुआ गए थे। वहां भी एक ज्वेलर्स के यहां इसी तरह वारदात की थी।

दोनों ने गुना, ग्वालियर, झाबुआ व उज्जैन में वारदातों को अंजाम दिया था।

ग्वालियर व गुना में उनके साथ शहनाज का पुत्र जाकिर अहमद पुत्र नसीम उम्र 24 वर्ष तथा शाहवाज उर्फ अरमान पुत्र दिलशाद अहमद दोनों निवासी ग्राम धामपुर, बिजनौर उत्तर प्रदेश भी शामिल थे। गुना पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार किया है।

Share This Article