मध्यप्रदेश:कांग्रेस के महापौर ने थामा BJP का दामन

जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कई कांग्रेस नेताओं ने ली सदस्यता
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जबलपुर महापौर जगत बहादुर अन्नू के बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की उपस्थिति में बुधवार को महापौर जगत बहादुर ने भाजपा की सदस्यता ली।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री राजेंद्र शुक्ला, विधायक भगवानदास सबनानी, अभिलाष पांडे और नरोत्तम मिश्रा मौजूद थे।
वही आदिवासी जिले डिंडोरी में भी कांग्रेस को झटका लगा है। यहां कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया। जानकारी के अनुसार डिंडौरी जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद समेत करीब 30 कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है।