सड़क हादसों में दो की मौत

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन : अज्ञात वाहन और ट्रक की टक्कर से ईंट भट्टे पर काम करने वाले एक कर्मचारी और मेडिकल संचालक की मौत हो गई है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नानाखेड़ा पुलिस के अनुसार इंदौर रोड स्थित पंथपिपलई में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मृत्यु हो गई थी। शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाकर मोबाइल और आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त की गई। मोबाइल पर संपर्क करने से पता चला कि मृतक विष्णु पिता शिवनारायण अहिरवार (35) निवासी ग्राम दुपाड़ा जिला शाजापुर है। विष्णु उज्जैन में रहकर पंथपिपलई में रहकर ईंट भट्टे पर काम करता था।

शनिवार रात को वह ईंट भट्टे पर जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शनिवार सुबह भाई लखन ने आकर उसकी शिनाख्त की। इसी प्रकार उज्जैन के आगर रोड पर शनिवार रात करीब 12 बजे ट्रक क्रमांक आरजे 09-जीई 0206 की टक्कर से मंगलनगर निवासी सुनील पिता मुन्नालाल चौधरी (42) की मौत हो गई। चिमनगंज पुलिस ने बताया कि सुनील का हरिसिद्धि मंदिर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर है और वह मेडिकल स्टोर बंद कर घर लौट रहा था तभी ट्रक ने टक्कर मारी दी। पुलिस ट्रक जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।
युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते घट्टिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घट्टिया पुलिस के अनुसार राधेश्याम पिता अंबाराम चौहान ने शुक्रवार दोपहर घर के बाहर बने मवेशी बांधने के बाड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त मृतक के परिजन खेत पर गए हुए थे। शाम को जब पिता अंबाराम और बेटी घर लौटे तो मृतक फांसी पर लटका हुआ था। घट्टिया पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।









