तीन बदमाश इंदौरगेट-नीलगंगा पैदल रेलवे ब्रिज पर युवक का मोबाइल छीनकर भागे

रिपोर्ट लिखाने देवासगेट थाने गया, पुलिस ने जीआरपी भेज दिया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। नलवा निवासी युवक मंगलवार को उज्जैन में रिश्तेदार से मिलने आया और इंदौरगेट रेलवे पैदल ब्रिज से नीलगंगा की ओर जा रहा था तभी तीन बदमाश बातचीत में उलझाकर मोबाइल छीनकर भाग गए। राजकुमार मरमट पिता बाबूलाल 28 वर्ष निवासी नलवा ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे वह इंदौरगेट के पैदल रेलवे ब्रिज से नीलगंगा की ओर जा रहा था।
सीढिय़ां चढ़ते ही उसे तीन युवक मिले जिन्होंने पहले होटल का पता पूछा और बाद में मोबाइल छीनकर भाग गये। राजकुमार ने बताया कि मोबाइल के कवर में १ हजार रु. भी रखे थे। रिपोर्ट लिखाने देवासगेट थाने गया जहां पुलिस ने घटनास्थल जीआरपी का बताकर रेलवे थाने भेज दिया। सुबह थाने के बाहर रिपोर्ट लिखाने बैठा था। पुलिस ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे हैं जिसके बाद प्रकरण दर्ज करेंगे।