PM मोदी ने किया ग्‍वालियर-जबलपुर एयरपोर्ट का लोकार्पण

By AV NEWS

CM ने की मजदूरों के लिए 5 घोषणाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आज देशभर में 16 एयरपोर्ट के साथ जबलपुर, ग्वालियर में भी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया । मोदी ने कहा सभी एयरपोर्टस का काम कितनी तेजी से हुआ, इसका एक उदाहरण ग्वालियर का विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट है। यह सिर्फ 16 महीने में बनकर तैयार हो गया।’

पीएम ने कहा, ‘2019 में जो हमने शिलान्यास किए, वो चुनाव के लिए नहीं किए। वे धरातल पर उतर चुके हैं। आज 2024 में मेहरबानी करके इसे चुनाव की नजरों से न देखें। मैं 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश को दौड़ा रहा हूं।’ प्रधानमंत्री ने रविवार को उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से देश के 16 एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास किया।

CM मोहन यादव ने की मजदूरों के लिए 5 घोषणाएं

अकुशल श्रमिकों की मजदूरी 1625 रुपए बढ़ाकर 11450 रुपए/महीना की जाएगी।

अर्धकुशल मजदूरों की मजदूरी 1764 रुपए बढ़ाकर 12446 रुपए/महीना की जाएगी।

खेतिहर मजदूर की मजदूरी 1396 रुपए बढ़ाकर 9160 रुपए/महीना की जाएगी।

दिव्यांगता और मृत्यु के आधार पर 1 लाख रु. की सहायता मिलती थी। ऐसे मजदूरों को 4 लाख रु. दिए जाएंगे।

50% लागत पर ई-स्कूटर खरीदने वाले मजदूरों को 40 हजार रु. की मदद दी जाएगी।

Share This Article