लोकसभा चुनाव 2024 : Congress की दूसरी लिस्ट जारी

By AV NEWS

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों का किया एलान

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इसमें चार राज्यों के 43 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इस सूची में 10 सामान्य, 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवार हैं। कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में इस सूची पर मुहर लगाई गई।

दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य सदस्य शामिल हुए थे। 8 मार्च को 39 सीटों के लिए पहली लिस्ट जारी की थी।कांग्रेस अब तक 82 नामों का ऐलान कर चुकी है।

6 राज्यों से 43 नाम, इनमें 13 ओबीसी

असम से 12 , गुजरात से 7, मध्य प्रदेश से 10, राजस्थान से 10, उत्तराखंड से 3 और दमन द्वीप से 1 उम्मीदवार का नाम है। इस लिस्ट में OBC- 13, SC-10 , ST- 9 और एक मुस्लिम है।

MP में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 10 नाम,देखें लिस्ट

भिंड- फूल सिंह बरैया

टीकमगढ़- पंकज अहिरवार

सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा

सीधी- कमलेश्वर पटेल

मंडला – ओंकार सिंह मरकाम

छिंदवाड़ा- नकुलनाथ

देवास – राजेंद्र मालवीय

धार – राधेश्याम मुवेल

खरगोन – पोरलाल खरते

बैतूल – रामू टेकाम

Share This Article