बिजली कटौती का शेड्यूल जारी

By AV NEWS

उज्जैन। विद्युत कंपनी ने पूर्व शहर संभाग यानी फ्रीगंज, देवास रोड व इंदौर रोड तथा आसपास के क्षेत्रों में सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक बिजली कटौती का शेड्यूल जारी कर दिया है।

विद्युत कंपनी के शेड्यूल के तहत बिजली लाइनों व वितरण ट्रांसफार्मर में आवश्यक रखरखाव कार्य किए जाने के कारण बुधवार 3 से 14 अप्रैल तक नीलगंगा व सांवेर रोड 11 केवी फीडर, गंगा विहार व शिप्रा विहार फीडर, विद्यापति, मक्सी रोड इंडस्ट्रियल-2, नागझिरी, वसंत विहार-1, शिवांश सिटी व कोठी रोड फीडर की बिजली सप्लाई बंद की जाएगी।

सांईधाम कॉलोनी व वसंत विहार, महानंदानगर, विद्यापति नगर सहित शहर की करीब 65 कॉलोनियों के रहवासियों को करीब तीन घंटे तक बिजली नहीं मिलेगी।

         खाचरौद के पास रेलवे बायपास बंद

उज्जैन। रेलमार्ग पर नागदा-रतलाम के बीच खाचरौद-बेहलोला-पानवासा मार्ग पर स्थित अंडर ब्रिज मरम्मत कार्य के कारण 45 दिन तक बंद रहेगा। यहां आरसीसी बॉक्स कास्टिंग का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

वैकल्पिक रूप से 1 किमी दूर स्थित खाचरौद-घिनौदा रोड अंडर ब्रिज का उपयोग किया जा सकता है। जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया नागदा-रतलाम के बीच रेलमार्ग पर किमी 679/23 से 680/19 के बीच कर्व संख्या 126 अपकारी अलाइनमेंट का काम चल रहा है।

       तापमान में उतार-चढ़ाव

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:तापमान में उतार-चढ़ाव और गर्मी के असर के बीच ६ अप्रेल के बाद मौसम में बदलाव के आसार है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार ६ अप्रैल को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो सकता है। इसका असर होने की संभावना है। यदि सिस्टम आता है तो बूंदाबांदी-बादल छा सकते हैं। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक तेज धूप निकलने का अनुमान जताया है। वहीं, ६ और ७ अप्रैल को बादल छा सकते हैं।

इधर उज्जैन मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.८ डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य तापमान से ०७ डिसे कम था। मंगलवार-बुधवार की रात को न्यूनतम तापमान १९.२ डिसे रहा। यह सामान्य से १.४ डिसे अधिक था।

Share This Article