Advertisement

इंदौर में पकड़ाए पंजाब की कुख्यात गैंग से जुड़े बदमाश

इंदौर क्राइम ब्रांच ने पंजाब की कुख्यात शुभम गैंग से जुड़े बदमाशों को पकड़ा है। आरोपियों के पास पिस्टल, कट्‌टे और कारतूस भी मिले हैं। आरोपी इंदौर में किसी वारदात को अंजाम देने के लिये रुके हुए थे। पकड़ाए आरोपियों के अमृतसर में कई आपराधिक रिकॉर्ड है। यह गैंग एक दूसरे के पिता की हत्या भी कर चुकी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की टीम ने रश्मि उर्फ रिशु पुत्र जितेन्द्र अरोरा निवासी नेहरु नगर कालोनी भजिठा रोड अमृतसर पंजाब, शिवम उर्फ बबलू पुत्र हुकुमसिंह लक्ष्मी विहार हवेली के पास मुस्तफाकबाद बारला रोड अमृतसर पंजाब और पुनीत पुत्र सरदार हरजिंदरसिंह रामनगर कॉलोनी मुशहर कबा मजिठा रोड अमृतसर पंजाब को पकड़ा है।

आरोपी इंदौर के छोटी ग्वाल टोली इलाके की कावेरी होटल के रुम.नंबर 203 में ठहरे थे। आरोपियों के पास से 2 पिस्टल 2 देशी कट्टे और 3 जिंदा कारतूस जब्त किये हैं। आरोपी यहां किसी वारदात को अंजाम देने के लिए रुके हुए थे।

Advertisement

Related Articles