3 बजे तक इंदौर में 48.04 प्रतिशत मतदान

By AV NEWS

मध्य प्रदेश में तीन चरणों में हुए कम मतदान का क्रम चौथे चरण में टूटा, दोपहर तीन बजे तक इंदौर को छोड़कर शेष सात संसदीय क्षेत्रों के लिए 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। इंदौर में इस समय तक 48.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नाम वापस लेकर भाजपा में शामिल होने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि इंदौर में मतदान को लेकर उत्साह नहीं होगा, लेकिन सुबह सात से 11 बजे तक तेजी से मतदान हुआ। दोपहर में गति अवश्य धीमी हुई है। मालवा-निमाड़ की शेष सात सीटों उज्जैन, खंडवा, रतलाम, धार, खरगोन, मंदसौर और देवास में दोपहर में भी मतदान गति तेज रही।

इधर, कलेक्टर आशीषसिंह ने मतदान के लिए छुट्‌टी न देने वाले संस्थानों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जो व्यावसायिक संस्थान अपने कर्मचारियों को मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश नहीं दे रहे हैं, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने ADM सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। इसके चलते विजय नगर स्थित स्टारबक्स कैफे और एक कॉल सेंटर पर कार्रवाई की गई।

Share This Article