इस दिन OTT पर होगी रिलीज
लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 कब आएग, इसका जवाब फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फाइनली इसका जवाब फैंस के सामने आ चुका है, जी हां, मिर्जापुर सीजन 3 का रिलीज डेट मेकर्स ने बता दिया है. अमेजन प्राइम वीडियो ने आज आधिकारिक तौर पर मिर्जापुर सीजन 3 के लॉन्च की तारीख बता दी है. इसका प्रीमियर 05 जुलाई को भारत और दुनिया भर के 240 देशों एवं क्षेत्रों में सिर्फ प्राइम वीडियो पर होगा. इसके टोटल 10 एपिसोड होंगे.
वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन का टीजर रिलीज हो चुका है। डेढ़ मिनट के इस टीजर में मिर्जापुर की तुलना जंगल से और उसमें रहने लोगों की तुलना जानवराें से की गई है।
Jungle mein bhaukaal machne wala hai!🔥#MirzapurOnPrime, July 5@TripathiiPankaj @alifazal9 #battatawada @RasikaDugal @MrVijayVarma @itsishatalwar @HarshitaGaur12 @an_3jum @rajeshtailang @gurmmeet @ritesh_sid @FarOutAkhtar @J10kassim @vishalrr @excelmovies pic.twitter.com/NfzaUAYbPp
— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 11, 2024
पूरे टीजर में दो बातें खास हैं। पहली यह कि कालीन भैया वापस लौट रहे हैं और उन्हें घायल शेर की तरह पेश किया जा रहा है।दूसरा यह कि इस सीजन में पिछले सीजन के दद्दा त्यागी, शंकुतला शुक्ला और लाला जैसे कई किरदार अपना-अपना बदला लेते नजर आएंगे।इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी, ईशा तलवार, लिलिपुट, मेघना मलिक, मनु ऋषि और शीबा चड्ढा अपने-अपने किरदारों में नजर आए हैं।