Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इंडियन कॉफी हाउस का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्वल्पाहार कर कहा कि उज्जैन को मिलेगा विभिन्न व्यंजनों का स्वाद

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन / प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार 15 जून को उज्जैन प्रवास के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम के समीप लगभग ढाई हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में बनाए गए इंडियन कॉफी हाउस रेस्टोरेंट का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित करने के बाद वहां पर बैठकर स्वलपाहार कर मुख्यमंत्री जी ने भोजन के गुणवत्ता की सरहाना की।

 

शुभारंभ कर मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि इस इंडियन कॉफ़ी हाउस शाखा का निर्माण करता एजेंसी पुलिस विभाग है। उल्लेखनीय है कि इसमें पुलिस विभाग के लिए विशेष 30% का डिस्काउंट प्रदान किया जाएगा। शुभारंभ के पश्चात आमजन के लिए यह प्रारंभ हो जाएगा। इंडियन कॉफी हाउस की पहली शाखा प्रदेश के जबलपुर में प्रारंभ की गई थी।

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि उज्जैन की जनता एवं पुलिस प्रशासन कि सुविधा के लिए इंडियन कॉफी हाउस प्रारंभ हुआ है। इसके माध्यम से सभी को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन मिलेगा।

Advertisement

इसी के साथ इंडियन कॉफ़ी हाउस भारत कि विविधता को एकरूपता प्रदान करने वाले विभिन्न प्रकार के व्यंजन जनता को उपलब्ध करवाएगा । शुभारंभ के दौरान सांसद संत श्री उमेश नाथ महाराज,विधायक श्री महेंद्र कालूखेड़ा, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles