विक्रम सहित चार विश्वविद्यालयों में विमानन संबंधी डिग्री व डिप्लोमा कोर्स

By AV News 1

साइंस में ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक और पाठ्यक्रम

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों के लिए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। शिक्षा ग्रहण करने के बाद विद्यार्थियों को आसानी से रोजगार मिल सके इसे देखते हुए उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के साथ ही प्रदेश के विश्वविद्यालयों में विमानन सेवा डिग्री और डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किए जा रहे हैं। कोर्स विज्ञान में स्नातक करने वाले विद्यार्थी कर सकेंगे।

उच्च शिक्षा विभाग इन पाठ्यक्रमों को इसी सत्र से प्रारंभ करने की तैयार कर रहा है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि ऐसे महानगरीय विश्वविद्यालय जो हवाई पट्टी और विमानन सुविधाओं की उपलब्धता वाले क्षेत्रों में है वे विमानन सेवा पाठ्यक्रम प्रारंभ करने संबंधी सभी जरूरी तैयारियां जल्द पूरी कर दें, ताकि विद्यार्थियों को जुलाई से इस पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जा सके। पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को लिखित पाठ्यक्रम के अध्यापन के साथ प्रशिक्षण और इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए विभाग अपने क्षेत्र के एयरपोर्ट प्रबंधन से अनुबंध करेगा, ताकि विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ प्लेसमेंट भी मिल सके।

विज्ञान में स्नातक करने वाले विद्यार्थी कर सकेंगे कोर्स

इसी सत्र से यह पाठ्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होगा, जिन्होंने विज्ञान से स्नातक किया है।अभी डिग्री व डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।विज्ञान से स्नातक करने वाले विद्यार्थी ही इस कोर्स को कर सकेंगे। इसमें एयरपोर्ट आपरेशन, एविएशन सिक्योरिटी,एयरपोर्ट पर ग्राउंड ड्यूटी करने वाले केबिन क्रू स्टाफ की ट्रेनिंग का कोर्स प्रारंभ करने के साथ ही मैनेजमेंट का कोर्स भी होगा।

इनका कहना

शासन के निर्देशानुसार विश्वविद्यालयों में विमानन डिग्री और डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किए जा रहे हैं। ऐसे महानगरीय विश्वविद्यालय जो हवाई पट्टी और विमानन सुविधाओं की उपलब्धता वाले क्षेत्रों में है, उनके कुलगुरुओं को विमानन कोर्स प्रारंभ करने संबंधी सभी जरूरी तैयारियां जल्द करने को कहा गया है।
– केसी गुप्ता,अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग।

विमानन सेवा में स्टाफ की जरूरत

चार विश्वविद्यालयों में विमानन संबंधी पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरू किए जा रहे हैं। इस पाठ्यक्रम को करने के बाद विद्यार्थियों को जल्दी रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। आने वाले समय में विमानन सेवा में स्टाफ की जरूरत रहेगी।
– धीरेंद्र शुक्ला,ओएसडी उच्च शिक्षा विभाग

चार बड़े शहरों में शुरू किए जाएंगे यह पाठ्यक्रम

अधिकारियों ने बताया कि इस पाठ्यक्रम को बड़े शहर जहां पर हवाई पट्टी और विमानन सुविधाएं हो।उन्हीं शहरों के विश्वविद्यालयों में शुरू किया जाएगा। इस सत्र से उज्जैन,भोपाल, इंदौर, ग्वालियर के विश्वविद्यालयों में यह पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इस कोर्स से संबंधित थ्योरी विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन भी पढ़ाई जाएगी, लेकिन प्रैक्टिकल हवाईअड्डा पर ही कराया जाएगा।

गुजरात और बेंगलुरु जाएगी विभागीय टीम

विमानन संबंधी पाठ्यक्रम गुजरात और बेंगलुरु के विश्वविद्यालयों में शुरू किए गए हैं। वहां के विश्वविद्यालयों में यह पाठ्यक्रम कैसे संचालित किए जा रहे हैं। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इसी माह अधिकारियों की टीम गुजरात और बेंगलुरु के विश्वविद्यालयों में अवलोकन के लिए भेजे जाएंगे। वहां से आने के बाद कोर्स की फीस और सीटों का निर्धारण होगा।

Share This Article